April 22, 2024 7:08 pm

7k Network

आईचे दर्शन आणि धबधब्याचे सुंदर दृश्य मन मोहून टाकेल, सियादेवीत मनाला शांती मिळेल

सौरभ तिवारी/रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में देखने लायक कई पर्यटन स्थल हैं, जो आपको अपनी खूबसूरती से मोह लेते हैं. इनमें से एक खास स्थान है, जहां आपको सियादेवी माता के दर्शन और एक रमणीय झरने का आनंद एक साथ मिलेगा.

बालोद-गुरुर मार्ग पर साकरा गांव से 25 किमी. दूर, नारा गांव की पहाड़ी पर सिया देवी माता का मंदिर स्थित है. जब आप यहां जाएंगे, तो वापस लौटने की इच्छा नहीं होगी. माता के भव्य स्वरुप ने इस स्थान को धार्मिक वातावरण से संजोया हुआ है. इसके साथ ही, वनों और पर्वतों के बीच से निकलने वाला झरना भी आपको आकर्षित करेगा. यह झरना, झोलबाहरा और तुम नाला का संगम है, और इसकी ऊंचाई 50 फीट है. लोग इस खूबसूरत झरने को घंटों तक निहारते रहते हैं.

बारिश के मौसम में बढ़ जाती है खूबसूरती  

यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं. बारिश के मौसम में पानी बढ़ जाने से अब झरने की आवाज दूर से ही सुनाई देने लगी है. यही कारण है कि पर्यटक अपनी गाड़ी से उतरते ही झरने की आवाज सुनकर सियादेवी मंदिर की ओर दौड़ पड़ते हैं. जिले के अनेक पर्यटक स्थलों में से एक, सिया देवी मंदिर, में वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों में झरना में पानी की धार कम होने के कारण कई लोग झरने का आनंद नहीं ले पाते.

गर्मी के दिनों में सूख जाता है झरना

यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं. बारिश के मौसम में पानी बढ़ जाने से अब झरने की आवाज दूर से ही सुनाई देने लगी है. यही कारण है कि पर्यटक अपनी गाड़ी से उतरते ही झरने की आवाज सुनकर सियादेवी मंदिर की ओर दौड़ पड़ते हैं. जिले के अनेक पर्यटक स्थलों में से एक, सिया देवी मंदिर, में वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. गर्मी के दिनों में झरना में पानी की धार कम होने के कारण कई लोग झरने का आनंद नहीं ले पाते.

ऐसे पहुंचे मंदिर 

जंगलों पहाड़ों और झरनों से घिरा हुआ यह जगह बहुत सुंदर है. बरसात के दिनों में देवी मंदिर की सुंदरता और बढ़ जाती है. इस झरने की ऊंचाई 50 फीट है. यहां आने वाले पर्यटक इस झरने का आनंद उठाते हैं. यहां आने के लिए आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. यह खूबसूरत झरना बालोद जिले में रायपुर से लगभग 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप अभनपुर, धमतरी होते हुए सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Raipur news

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज