April 22, 2024 7:08 pm

7k Network

Nexon EV, MG धूमकेतूलाही पराभूत केले, ती देशातील सर्वाधिक विकली जाणारी ई-कार ठरली

हाइलाइट्स

टाटा टियागो ईवी को कुछ महीनो पहले ही लॉन्च किया गया था.
इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का भर-भर के प्यार मिल रहा है.
इसने Nexon और MG Comet जैसी ईवी को पीछो छोड़ दिया है.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने बीते कुछ समय में भारतीय बाजार में खुद को एक पॉपुलर कार ब्रांड के तौर पर स्थापित कर लिया है. इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि कंपनी ने कई बार हुंडई को सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर कब्जा करने में भी कामयाबी हासिल की है. अब कंपनी ने एक और माइलस्टोन पार कर लिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में यह इंडिया का नंबर 1 ब्रांड है.

टाटा ने कुछ वक्त पहले टियागो ईवी को इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया था. इस कार को कस्टमर्स की खूब प्यार मिल रहा है. कंपनी ने CY 2023 के दूसरे क्वार्टर में टाटा टियागो ने जबरदस्त सेल दर्ज की. इस दौरान कंपनी ने 10,695 यूनिट्स सेल कीं. सेल के मामले में इससे टाटा की ही एक और इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : बस अब कुछ ही दिनों का इंतजार, Tata लेकर आएगी सौगात, CNG के साथ मिलेगी ये सबसे पॉपुलर SUV

15,000 से ज्यादा यूनिट्स की सेल
इस दौरान नेक्सॉन ईवी की कुल 5,072 यूनिट्स सेल हुई. इतना ही नहीं टियागो ईवी ने एमजी कॉमेट (MG Comet) को भी पीछे छोड़ दिया है. इन आंकड़ों के साथ Tata Tiago ईवी इंडिया की नंबर 1 ईवी बन गई है. टाटा टियागो ईवी वर्तमान में देश में सबसे किफायती 4-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक में से एक है और इसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, और इसकी डिलीवरी इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी. इस एंट्री-लेवल ईवी ने 15,000 यूनिट्स का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की ‘बादशाहत’ खत्म करने का तैयारी, हीरो करने जा रही धमाका, Harley के साथ लाएगी एक और बाइक

सुपरफास्ट चार्जिंग
टाटा की इस ईवी में कई चार्जिं ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें एक रेग्युलर 15A होम सॉकेट, एक 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, एक 7.2 किलोवाट एसी होम चार्जर और एक डीसी फास्ट चार्जर शामिल हैं. 7.2 किलोवाट एसी होम चार्जर केवल 3 घंटे और 36 मिनट में बैटरी को 100% तक चार्ज कर सकता है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर 57 मिनट में 10% से 80% चार्ज कर सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज