April 22, 2024 7:08 pm

7k Network

एका महिन्यात फोनचे बिल 1.63 कोटींवर पोहोचले, पाहून महिलेला चक्कर आली! एक मोठी चूक…

हममें से बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें फोन पर बात करने के का काफी शौक होता है. वो इसके लिए खासतौर पर टैरिफ डलवाकर रखते हैं ताकि उनका शौक उनके बजट पर भारी न पड़ जाए. वैसे तो ये चीज़ें अच्छी होती हैं लेकिन कई बार हम अनजाने में ऐसा धोखा खा जाते हैं कि बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जिसके घर फोन का बिल 1 करोड़ 63 लाख रुपये पहुंच गया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला हमेशा की तरह अपने मोबाइल फोन का महीने का बिल सामान्य ही मान रही थीं, लेकिन उनका दिमाग तब घूम गया, जब उसके पास बिल के तौर पर £155,000 यानि भरतीय मुद्रा में 1 करोड़ 63 लाख रुपये रुपये से भी ज्यादा रुपये का बकाया पहुंच गया. सेलिना क्या किसी को भी फोन का बिल डेढ़ करोड़ आने की उम्मीद नहीं हो सकती. वो बात अलग है कि उसके बिल में कुछ गलत भी नहीं था.

फोन का बिल पहुंचा डेढ़ करोड़
फ्लोरिडा की रहने वाली सेलिना एरॉन्स अपना मोबाइल प्लान अपने दो भाइयों के साथ शेयर कर रही थीं, जैसा आमतौर पर ललोग करते ही हैं. वे दोनों ही अक्सर डेटा और मैसेज का भरपूर इस्तेमाल करते थे, फिर भी सेलिना का बिल आमतौर पर £130 यानि करीब 14 हजार रुपये तक पहुंचता था. हालांकि इस बार ये डेढ़ करोड़ तक पहुंच गया. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हुआ, वहीं उसके भाइयों को भी इसके बारे में ज्यादा पता नहीं था. हां, वो इस बीच अमेरिका से कनाडा गए थे और 15 दिन वहां रुककर आए थे. हालांकि उन्हें फिर भी ये बात पच नहीं रही थी कि उनका बिल करोड़ों में पहुंच जाएगा. उसने कंपनी को कॉल किया तो पता चला कि बिल बिल्कुल सही है.

ये आपके साथ भी हो सकता है ….
दोनों भाइयों ने मिलकर इस बीच 2000 टेक्स्ट मैसेज किए और कई वीडियो डाउनलोड किए थे. यूनिलाद की रिपोर्ट के मुताबिक इससे उसका बिल 15 लाख से भी ऊपर जा चुका था. फिर सेलिना ने जब अपना अगले महीने का बिल खोला, तो ये $201,000 यानि 1 करोड़ 63 लाख रुपये से भी ज्यादा था. दरअसल हुआ ये था कि उसका मोबाइल प्लान विदेश में इस्तेमाल किया गया और इसमें कोई लिमिट सेट नहीं की गई थी. काफी मशक्कत के बाद कंपनी ने उसके बिल को थोड़ा कम कर दिया और इसे 6 महीने में चुकाने की हिदायत दी है. आप भी इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर बाहर जा रहे हैं तो अपने प्रोवाइडर से ये तय कर लें कि बिल को कहां जाकर लिमिट करना है वरना ऐसा हो सकता है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज