May 13, 2024 9:05 pm

7k Network

हिंमत असेल तर हा पक्षी मगरीच्या तोंडात घुसून अन्न खातो, मग रम्यपणे बाहेर येतो

01

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. हम सब जानते हैं कि मगरमच्छ कितने खतरनाक होते हैं. वहीं, गिने चुने ही जानवर ही उनके करीब जाने की हिम्मत रखते हैं. गलती से भी अगर वो किसी को जबड़े में दबा लें, तो मौत पक्की है. छोटे मोटे जानवर तो दूर, जंगल का राजा शेर भी उनके करीब जाने से बचता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में चंबल नदी में सबसे अधिक मगरमच्छ पाए जाते हैं. इसके बाद बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में बहने वाली गंडक नदी मगरमच्छों का दूसरा सबसे बड़ा आशियाना है.  क्या आपको पता है कि इस धरती पर एक ऐसा भी जीव मौजूद है, जो कि मगरमच्छ के मुंह में घुसकर उसके दांतों में फंसे मांस के टुकड़ों को खाता है और फिर सही सलामत जिंदा बाहर निकल आता है, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज