May 13, 2024 8:58 pm

7k Network

अमित शहांच्या जानपाव दौऱ्यानंतर ब्राह्मण राजकारण : राष्ट्रीय परशुराम परिषदेने भाजपच्या अडचणी वाढल्या

इंदौर. बीजेपी का मध्य प्रदेश में ब्राह्मण प्रेम भारी पड़ सकता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर में जानापाव दौरे के बाद पार्टी दुविधा की स्थिति हो सकती है. राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने प्रदेश की 35 सीटों के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.

गृह मंत्री अमित शाह के जानापाव दौरे के बाद नयी सियासत शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक सुनील भराला ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों के लिए 35 टिकट मांगे हैं. उन्होने कहा एमपी में ब्राह्मणों की आबादी करीब 18 फीसदी है इसलिए 230 विधानसभा सीटों में से ब्राह्णणों को 35 टिकट जाएं. आबादी के हिसाब से ब्राह्मणों को भी प्रदेश की राजनीति में हिस्सेदारी मिले.

वादा निभाया अब फर्ज पूरा करें
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक सुनील भराला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी अपनी मांग रखी. उन्होंने कहा ब्राह्मणों के आराध्यदेव भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना वादा निभाया है. अब ब्राह्मणों को टिकट देने का भी फर्ज निभाएंगे. भराला ने जानापाव, महू विधानसभा क्षेत्र से भी ब्राह्मण को टिकट देने की पैरवी की. उन्होंने कहा महू विधानसभा क्षेत्र में ही जानापाव आता है. वहां से वर्तमान में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विधायक हैं. कांग्रेस भी बीजेपी नेताओं के जानापाव जाने को लेकर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है यदि बीजेपी वाकई ब्राह्मण हितैषी है तो उनकी आबादी के हिसाब से टिकट दे नहीं तो ब्राह्मण हितैषी होने का ढोंग बंद करे.

जानापाव गए थे अमित शाह
रविवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव गए थे. इसे मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण वोटरों को रिझाने की कोशिश के तौर पर देखा गया. बाद में इंदौर में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा था मैंने पूरे देश का दौरा किया, लेकिन मध्य प्रदेश में पार्टी का संगठन सबसे अच्छा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने 2014 में राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 27 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित की. 2019 में 28 सीटें भाजपा को दीं. अब 2024 में सभी 29 सीटें मोदी जी को दें.’ उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि इस साल नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखेगी.

Tags: Amit shah news, Indore news, Indore News Update

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज