May 20, 2024 5:14 pm

7k Network

लुकलुकणाऱ्या प्रकाशात गाडी चालवताना त्रास होतो. त्यामुळे सूर्यासारखा प्रकाश देणारा हा एलईडी लावा.

हाइलाइट्स

कम रोशनी से वाहन का हो सकता है एक्सीडेंट.
इसलिए वाहन में लगवा सकते हैं एक्स्ट्रा हेडलाइट.
ई-कॉमर्स साइट पर बेहद सस्ती मिल रही हैं ये हेडलाइट.

नई दिल्ली. रात में सड़क पर वाहन चलाने में आपको हेडलाइट की कम रोशनी की वजह से दिक्कत होती है, तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आ गए हैं. आपको बता दें कई बार रात में हेडलाइट की कम रोशनी की वजह से कई परेशानी होती हैं, जिसमें बाइक या कार चालक को रास्ते के गड्‌ढ़े दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में कई बार हादसा भी हो जाता है.

इसलिए हम आपके लिए वाहन पर लगने वाली LED लाइट की जानकारी लेकर आए हैं. जो आपको बेहद सस्ती कीमत पर तो मिलेगी. साथ में ये बेहद पावरफुल रोशनी भी आपको देंगी, इसके इलावा इस LED हेडलाइट पर आपको तगड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें : मम्मी, भाभी और पत्नी के लिए आज ही खरीदें किचन का AC, दाल में छौंक के बीच मिलेगी ठंडक

Bike LED लाइट
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर FABTEC बाइक लाइट लिस्ट है, जिसकी प्राइस 1299 रुपये है. लेकिन फिलहाल आप इसे 65 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 446 रुपये में खरीद सकते हैं. इस LED लाइट को आप बाइक के फ्रंट साइड में लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : क्यों घर के बाहरी हिस्से में लगाया जाता है इन्वर्टर, क्या इसके फटने का रहता है डर? जानिए हर छोटी बात

आपको बता दें FABTEC बाइक लाइट में आपको सफेद रोशनी मिलेगी और इसे बाइक की बैटरी से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. कंपनी की ओर से इस पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दी जा रही है, जिसमें अगर आपको ये एलईडी लाइट पसंद नहीं आती है, तो आप इसे वापस कर सकते हैं.

UNO MINDA Halogen लाइट
इस लाइट को आप कार या एसयूवी में यूज कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर UNO MINDA Halogen लाइट 830 रुपये में लिस्ट है, जिसे आप केवल 593 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें UNO MINDA Halogen लाइट को आप फॉग लाइट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Tags: Lightning, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज