May 13, 2024 8:58 pm

7k Network

मणिपूर वाद: दाढी काळी आणि दूध का दूध, पानी का पानी… राज्यसभेत पीयूष गोयल यांनी विरोधकांवर टीकास्त्र सोडले.

नई दिल्‍ली. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हम चाहते हैं कि आज दोपहर दो बजे ही मणिपुर पर चर्चा हो. विपक्षी दल के सदस्‍य उन्‍हें दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं.

पीयूष गोयल ने कहा, ‘जब सरकार मणिपुर पर चर्चा करने के लिए तैयार है तो विपक्ष क्यों भाग रहा हैं. सदन के 9 दिन बर्बाद हो गए. देश देख रहा है. मैं हैरान हूं कि डिबेट से भागकर विपक्ष क्या संदेश देना चाहता है. ये लोग क्या छिपाना चाहते हैं. इनकी दाढ़ी में कुछ काला है. कोई न कोई तकलीफ है, जिससे ये भाग रहे हैं. ये मणिपुर की सच्चाई सामने नहीं लाने दे रहे हैं.’

राज्यसभा में सदन के नेता गोयल ने आगे कहा, ‘इस सदन में सरकार मणिपुर पर चर्चा चाहती है और आज के आज चाहती है. आज ही चर्चा शुरू की जाए, आज ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.’ गोयल ने सभापति से कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष की रणनीति आपको रोज तकलीफ देने की है. कार्यवाही शुरू की जाए और आज दोपहर में ही 2 बजे मणिपुर पर चर्चा शुरू की जाए.

बता दें कि मानसून सत्र में अबतक एक भी दिन संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है. वहीं, सत्‍ता पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है. आज ससद में दिल्‍ली सेवा विधेयक पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते अबतक ऐसा नहीं हो पाया है.

Tags: Parliament Monsoon Session, Piyush goyal

Source link

Star News India
Author: Star News India

Digital News Media

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज